मुखबिर की सूचना पर!...अवैध देशी तमंचा के साथ शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के मार्ग दर्शन मे उनि, सुरेश कुमार मौर्य मय हमराह का, सूरज कुमार, सौरभ कुमार पाण्डेय के चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति, व सघन सहकारी ड्यूटी में मामूर होकर कामूपुर में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध तमन्चा लिये कुबरी मोड़ के पास खड़ा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पर विश्वास कर हमराही कर्मचारीगण ने कुबरी मोड़ से अभियुक्त धनन्जय यादव पुत्र श्रीराधा कृष्ण यादव नि, ग्राम बद्दोपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को एक अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय 1 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं, 39/2023 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Commentaires