top of page
Search
alpayuexpress

मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर!...नकली सोने के बिस्कुट और नकली हीरे के साथ दो तस्कर हुवे गिर

मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर!...नकली सोने के बिस्कुट और नकली हीरे के साथ दो तस्कर हुवे गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर खानपुर क्षेत्र के भुजहुआ से दो तस्कर को नकली सोने के बिस्कुट और नकली हिरे के नग के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भुजंहुआ में चौकी प्रभारी सिधौना फूलचंद पांडेय मय हमराह के साथ चेकिंग अभियान चला रहें थे की मुखबिर की सुचना पर विश्वास कर कुढ़ालम्बी तिराहे (भुजंहुआ) में पुलिसकर्मी चेकिंग करने लगे की इतने में आजमगढ़ की तरफ से दो युवकों को पैदल आते हुए देखा गया तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया वही पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे की इतने में मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया।वही उनसे भागने का कारण और नाम पता पूछा गया तो दोनों युवकों ने अपना नाम अंकित सिंह पुत्र स्व. दिवाकर सिंह निवासी ग्राम दानीपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बताया वही दूसरे युवक ने श्रेयांश सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी बलरामपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर बताया वही युवकों की ज़ब तलाशी ली गयी तो उनके पास से चार सोने की नकली बिस्कुट व एक नकली बरामद कर लिया गया।थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा ने बताया की मामला सज्ञान में है दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम चौकी प्रभारी सिधौना फूलचंद पांडेय, हे. का. अवधेश यादव, का. आकाश सिंह, का. शमशेर सिंह, का. रवि सरोज, का. सूरज बिन्द उपस्थित रहें।

1 view0 comments

Comentários


bottom of page