top of page
Search
alpayuexpress

मुख्यमंत्री जी गौशाला में हो रही गौ माता की दुर्दशा!..गौशाला में मरणासन्न स्थिति में दिख रहे हैं पशु

मुख्यमंत्री जी गौशाला में हो रही गौ माता की दुर्दशा!..गौशाला में मरणासन्न स्थिति में दिख रहे हैं पशु अपने मरने का कर रहे हैं इंतजार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौ सेवा व गायों की स्थिति सुधारने के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर रहे हैं, तो वहीं जिम्मेदार उनके मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। इसका उदाहरण बिरनो विकासखंड के बद्धुपुर गौशाला में देखने को मिला, जहां शुक्रवार को एक गाय मृत पड़ी मिलीं और उसके शव को कौवे नोचते नजर आए। यही नहीं एक और गाय मरणासन्न स्थिति में मिली जिसके मरने का इंतजार था और गौशाला में पानी पीने के लिए बनाए गए हौदा में सूखा पड़ा हुआ था वही एक हौदे में गंदा पानी पड़ा था जिसे पशु पीने के लिए मजबूर है इस गौशाला में लगभग 200 के आसपास पशु रखे गए हैं।इस गौशाला पर सुबह की पाली में देखभाल करने के लिए सफाई कर्मचारी महेंद्र राजभर ,राजेश यादव, देवानंद और जयप्रकाश को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक के लिए लगाया गया है और दोपहर 1:00 बजे से साम 6:00 बजे तक मात्र एक सफाई कर्मचारी सुरेश राजभर को देखभाल के लिए लगाया गया है वही रात में चौकीदारी के लिए सुब्बा राजभर को लगाया गया है लेकिन फिर भी हालत यह है कि मृत पशु को कौवे अपना निवाला बना रहे हैं और भोजन पानी के अभाव में पशु दम तोड़ रहे हैं। मृत पशु को दफनाने के लिए गौशाला में ही एक गड्ढा बनाया गया है जिसमें मृत पशु को डालकर छोड़ दिया जाता है जिसे कुत्ते अपना निवाला तो बनाते ही है इस गड्ढे में लगभग तीन से चार पशुवों के शव डाले गए थे जो काफ़ी ज्यादा बदबू दे रहे थे इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि जानकारी नहीं थी मामला संज्ञान में आया है वर्तमान स्थिति देखकर सही कराने का काम करूंगी।

20 views0 comments

Comments


bottom of page