मुन्नाभाई पर हुआ मुकदमा दर्ज!...अभिलेखों में हेराफेरी कर के मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुये पकड़े गये मुन्नाभाई गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जन भारती इण्टर कालेज, खानगीचक, जनपद गाजीपुर में प्रथम पाली में हाई स्कूल की गणित विषय की परीक्षा चल रही थी और उस दौरान परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के आधार पर सत्यापन केन्द्र व्यवस्थापक चन्द्रिका यादव पुत्र स्व0 निफिकिर यादव निवासी ग्राम खानगीचक थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा किया जा रहा था तो कक्ष संख्या 01 में परीक्षार्थी धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति अनुक्रमांक 1232400228 के स्थान पर हरे राम पुत्र मुसाफिर निवासी ग्राम वयेपुर, देवकली थाना कोतवाली,गाजीपुर व कक्ष संख्या 05 में ज्ञानेन्द्र यादव पुत्र संतोष यादव अनुक्रमांक 1232364470 के स्थान पर राजन यादव पुत्र पप्पु यादव निवासी परसही (सकरा) थाना कोतवाली जिला गाजीपुर अनुचित ढंग से परीक्षा देते हुये पाये गये जो धोखाधड़ी करके और अभिलेखों में हेराफेरी कर के मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुये पकड़े गये, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 088/2023 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम बनाम 1. हरेराम पुत्र मुसाफिर निवासी बयेपुर देवकली थाना कोतवाली गाजीपुर 2. धर्मेंद्र कुमार प्रजापति पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात अनुक्रमांक 1232400228 3. राजन यादव पुत्र पप्पू यादव निवासी परसही सकरा थाना कोतवाली गाजीपुर 4. ज्ञानेंद्र यादव पुत्र संतोष यादव निवासी अज्ञात अनुक्रमांक 1232364470 के विरूद्ध पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments