top of page
Search

मुसरदेवा गांव में दबंगों ने अतिक्रमण कर रोका नाली का गंदा पानी!...पीडब्ल्यूडी सड़क पर बनाया ब्रेकर,आवागमन में होता अवरोध

alpayuexpress

मुसरदेवा गांव में दबंगों ने अतिक्रमण कर रोका नाली का गंदा पानी!...पीडब्ल्यूडी सड़क पर बनाया ब्रेकर,आवागमन में होता अवरोध

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जनवरी रविवार 19-1-2028

गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत मुसरदेवा गांव में कुछ दबंगों ने नाली को कब्जा में लेकर अतिक्रमण करते हुए नाली को जाम कर दिया है। जिसका नतीजा अब नाली का गंदा पानी सड़क पर बहना शुरू हो गया है। जिससे दुर्गंध फैल रहा है और जलजनित बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में मुख्य सड़क के किनारे नाली का निर्माण किया गया था। जिसमें पूरे क्षेत्र का पानी जाता था। लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने नाली पर कब्जा कर पीडब्ल्यूडी सड़क पर अवरोधक बनाकर नाली को जाम कर दिया है। जिससे पानी की निकासी नहीं हो रही है। नतीजा, की घरों का पानी सड़क पर बह रहा है। जब इसका लोगों द्वारा विरोध किया गया, तो दबंग मारपीट करने के लिए उतारू हो जाते है। देवनाथ यादव, वशिष्ठ यादव, वसगीत यादव, सर्वजीत यादव, राजीव कुमार आदि ने बताया कि दबंग के अतिक्रमण के कारण नाली करीब 70 मीटर तक कच्ची है। उसके आगे - पीछे पक्का निर्माण कार्य हो गया है। दबंगों ने सड़क पर ऊंचे ब्रेकर बनाने के साथ ही सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखा है। जिससे कई घरों का पानी सड़क पर बहता है। जिससे स्थानीय निवासियों सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि दबंग लोग काफी मनबढ़ा किश्म के है। जब समझाने की कोशिश के लिए जाते है, तो सब लोग मारपीट के लिए उतावले होने लगते है। वहीं बीडीओ ने पूछने पर बताया कि ग्रामीणों की अबतक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर मामले की शिकायत मिलेगी, तो इस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सरकारी नाली या नाले को रोकना गलत बात है।

11 views0 comments

Comments


bottom of page