गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
यदि कोई व्यक्ति, कर्मचारी व अधिकारी!....आवास के नाम पर धन उगाही करता है तो करें शिकायत
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु केन्द्र सरकार द्वारा 13217 आवासों के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवंटन प्राप्त हो चुका है। यह जानकारी परियोजना निदेशक ने देते हुए बताया कि यदि कोई व्यक्ति, कर्मचारी व अधिकारी आवास हेतु किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न करता है अथवा आवास के नाम पर धनराशि की मांग करता है, तो इसकी शिकायत सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए. गाजीपुर के मोबाइल नम्बर 9454465241 पर अथवा अभिकरण के फोन नम्बर 0548-2221393 पर कर सकते हैं और वाट्सअप पर भी भेज कर सकते हैं।परियोजना निदेशक ने बताया कि इसके अन्तर्गत अनु.जाति के पात्र आवासविहीन परिवारों हेतु 6386 आवास तथा गैर अनुसूचित के पात्र आवासविहीन परिवारों हेतु 6821 आवासो का आवंटन प्राप्त है। यह आवास आवासप्लस सर्वे के आधार पर जनपद में तैयार की गयी आवासविहीन परिवारों की प्राथमिकता सूची में अंकित आवासविहीन पात्र परिवारों को उनकी प्राथमिकता क्रमांक के अनुसार आवंटित किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत पात्र आवासविहीन परिवारों को आवास आवंटन पूर्णतः निःशुल्क है। आवास निर्माण हेतु दी जाने वाले धनराशि रू 1.20 लाख पूर्णतः अनुदानित है। आवास की धनराशि के अतिरिक्त प्रत्येक लाभार्थी को मनरेगा से 90 दिनों का रोजगार व शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। वहीं सरकार द्वारा अन्य शासकीय योजनाओं से भी लाभान्वित कराया जा रहा है। जनपद में आवास आवंटन में पूरी पारदर्शी व्यवस्था अपनायी जा रही है, इसके लिए किसी प्रकार की धनराशि किसी भी व्यक्ति को देय नहीं है।
Comments