top of page
Search
alpayuexpress

यातायात प्रभारी बृजमोहन के नेतृत्व में!...कार्यशाला लगाकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुवे

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


यातायात प्रभारी बृजमोहन के नेतृत्व में!...कार्यशाला लगाकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुवे 93 वाहनों का काटा चालान


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। नवंबर माह बीतने को है लेकिन सड़कों पर यातायात माह को लेकर यातायात पुलिस की चौकशी बरकरार है। सड़कों पर एक तरफ जहां ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसी क्रम यातायात प्रभारी बृजमोहन के नेतृत्व में कार्यशाला लगाकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए इसका पालन करने की अपील की गई। इसमें बस, ऑटो, ई-रिक्शा के चालकों और परिचालकों कंडक्टर को प्रशिक्षण दिया गया। यातायात प्रभारी बृजमोहन ने कहा कि अपनी और यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर हाल में यातायात नियमों का पालन करें। कहा कि वाहन को तेज रफ्तार न चलाए। वाहन में क्षमता से अधिक सवारियों को न बैठाए। मोड़ पर वाहन की रफ्तार धीमी रखे। रात में कोहरा के समय सावधानीपूर्वक वाहन चलाए। ओवरटेक न करें। दूसरी तरफ चले चेकिंग अभियान के दौरान 93 वाहनों का चालान किया गया जबकि 10500 जुर्माना लगाया गया।


1 view0 comments

Komentáře


bottom of page