top of page
Search
alpayuexpress

यातायात माह के तहत चलाया गया सघन चेकिंग अभियान!...यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया गया प्रेरि

यातायात माह के तहत चलाया गया सघन चेकिंग अभियान!...यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया गया प्रेरित


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में यातायात माह के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें में बगैर हेलमेट,तीन सवारी, सीट बेल्ट,चारपहिया वाहन की डिग्गी,आदि चेक किया गया और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया गया,

वहीं दुल्लहपुर थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा नें मय फोर्स लोगों को प्रेरित करते हुवे कहा कि आप वाहन चलाते समय सीट बेल्ट,हेलमेट लगाने के साथ-साथ अपनी गाड़ी को नियंत्रित स्पीड में ही चलाएं क्योंकि आपके परिवार और आपके चाहने वाले शाम होते ही आपके घर आने का इंतजार करते हैं यातायात के नियमों का पालन कर आप अपनी खुद की सुरक्षा के साथ ही अपने परिवार की भी सुरक्षा करते हैं यदि यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो थोड़ी सी चूक भी होने पर आप अपनी जान को जोखिम में डालते ही है साथ ही अपने परिवार को परेशानियों का सामना करनें पर मजबूर करते हैं,इस लिए घर से निकलने के बाद आप जैसे ही बाइक या वाहन को चलाना शुरू करें तो यह जरूर सोचें कि हमें यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी है जहाँ नियमों का उलंघन करने वाले कुल लगभग 20 लोगों का चालान भी किया गया दर्जनों चारपहिया वाहन की डिग्गी चेकिंग के साथ ही चालकों को सीट वेल्ट का प्रयोग करने व बैठे लोगों को प्रयोग करवाने के लिए प्रेरित किया गया ।

3 views0 comments

Comments


bottom of page