top of page
Search
alpayuexpress

यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक गेम्स (खो-खो) के!...समापन में पहुंचे प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक गेम्स (खो-खो) के!...समापन में पहुंचे प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर रेवतीपुर गाँव में यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक गेम्स (खो- खो) के समापन में प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे। जहाँ पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए परिवहन‌ मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर गाँव के ग्रीन पार्क स्टेडियम को स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स माडल के तौर पर विकसित कर अत्याधुनिक सुविधाओं से इसे लैस करने का आश्वासन दिया, ताकि विभिन्न खेल के प्रति रूची रखने वाले युवा खिलाड़ियों को‌ अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। साथ ही उन्होंने बोलते हुए कहा कि बहुत जल्द ही रेवतीपुर से बक्सर, बलिया, मुहम्मदाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, भरौली आदि जगहों के लिए रोडवेज बस का संचालन शुरू हो जाएगा। परिवहन सेवा का विस्तार होने से सुविधाओं में बढोत्तरी होगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार खेल व खिलाड़ियों को बढावा देने के प्रति काफी गम्भीर है। इसके लिए हर एक गाँव में खेल मैदान, स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं, बस उन्हें अभ्यास के लिए बेहतर संसाधन, समय, कोच व खेल का मैदान उपलब्ध हो। उन्होंने उम्मीद जताया कि युवा भविष्य में विभिन्न खेल क्षेत्रों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रौशन करेगें। उन्होनें कहा कि प्रदेश व केन्द्र की सरकार गाँव से लेकर शहर तक विभिन्न सुविधाओं के विस्तार में लगी है, ताकि विकसित गाँव व शहर का निर्माण हो सके। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री ओपी राय, दिग्विजय उपाध्याय, डाक्टर सानंद सिंह, मोनू राय, पूर्व प्रमुख मुकेश राय, राधेश्याम, लालबहादुर, अजय सिंह, गोपाल राय आदि मौजूद रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page