top of page
Search
alpayuexpress

यूपी पुलिस की परीक्षा में पहले दिन की अपेक्षा!...दूसरे दिन अधिक संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

यूपी पुलिस की परीक्षा में पहले दिन की अपेक्षा!...दूसरे दिन अधिक संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।


मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक


गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर यूपी पुलिस की परीक्षा में पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन अधिक संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहले दिन की दोनों पालियों में जहां अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम थी तो दूसरे दिन दोनों पालियों में ये संख्या पहले दिन से अधिक रही। इस दौरान सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि कॉलेज पर कुल 336 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें दूसरे दिन की पहली पाली में 336 में से 318 ने परीक्षा दी और 18 ने परीक्षा छोड़ दी, वहीं दूसरी पाली में कुल 336 में से 314 ने परीक्षा दी और 22 ने परीक्षा छोड़ दी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की केंद्र व्यवस्थापक शीला देवी ने बताया कि यहां पंजीकृत कुल 264 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 254 ने परीक्षा दी और 10 ने परीक्षा छोड़ दी, वहीं दूसरी पाली में 264 में से 246 ने परीक्षा दी और 18 ने परीक्षा छोड़ दी।

सियावां स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक हरिनारायण सिंह यादव व प्रबंधक पंकज सिंह ने बताया कि केंद्र पर कुल 480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें पहली पाली में 445 ने परीक्षा दी और 35 ने छोड़ दी, वहीं दूसरी पाली में 480 में से 438 ने परीक्षा दी और 42 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं बासूपुर स्थित मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक कमलाकर मिश्रा ने बताया कि केंद्र पर दोनों पालियों में कुल 288-288 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें पहली पाली में 273 ने परीक्षा दी और 15 ने छोड़ दी, वहीं दूसरी पाली में 261 ने परीक्षा दी और 27 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरे दिन की दोनों पालियों की परीक्षा में पहले दिन की अपेक्षा परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या ज्यादा रही। इसी क्रम में नंदगंज के शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में कुल 384 परीक्षार्थियों में से 364 उपस्थित रहे जबकि 20 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 384 परीक्षार्थियों में से 365 उपस्थित तथा 19 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page