रचा दिया इतिहास!...एमएलसी चंचल सिंह ने अपने दूसरे कार्यकाल में 330 पीड़ितों को दिलाई आर्थिक सहायता
अमित उपाध्याय पत्रकार (यूपी हेड)
जुलाई सोमवार 15-7-2024
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने फिर रचा इतिहास। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चहेते एमएलसी ने फिर से गाज़ीपुर को इलाज के लिए सबसे ज्यादा धनराशि दिलाया। अपने दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में 110 पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने वाले एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे साल में 220 से ज्यादा पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाकर फिर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान गाज़ीपुर को दिलाये है।जो लोग आर्थिक सहायता प्राप्त किये है उन सब ने एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रति आभार प्रकट किया है ,इससे पहले भी विगत वर्ष में एमएलसी चंचल ने सबसे अधिक आर्थिक सहायता दिलायी थी ।इस साल यह संख्या बढ़ के दोगुनी हो गई ।दूसरी साल लगातार इतने पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाकर फिर इतिहास रच दिया ।जिन पीड़ितों ने अस्पताल से अवकाश प्राप्त किया है वह सभी तहे दिल से एमएलसी विशाल सिंह चंचल को धन्यवाद दे रहे है और उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया है और कहा की एमएलसी साहब पर भगवान ऐसे ही कृपा बनाये रखें जिससे वो जरूरतमंदों की हमेशा सेवा करते रहें ।एमएलसी विशाल सिंह चंचल का प्रयास रहता है की गाज़ीपुर का कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में इलाज कराने से न चुके ।भाजपा का कोई भी सांसद और विधायक न होने के कारण एमएलसी विशाल सिंह चंचल एकलौते जनप्रतिनिधि है जो उच्च सदन में गाज़ीपुर की समस्याओं से मुख्यमंत्री महाराज को अवगत कराते है ।आज उसी की देन हैं की पूर्वांचल में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी आते हैं तो एमएलसी विशाल सिंह चंचल जरूर नजर आते हैं ।चाहे वो वाराणसी हो या पूर्वांचल का कोई भी जिला हो या विगत लोकसभा चुनाव में अभी सैदपुर की रैली में भी एमएलसी चंचल हि हर जगह नजर आये तो वहीं 27 मई को बलिया में हुई जनसभा में भी एमएलसी विशाल सिंह चंचल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी के साथ मंच पर उपस्थित थे।
Comments