top of page
Search

रेवतीपुर पुलिस का गुड वर्क!...स्कार्पियो में 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, वाहन चालक हुआ फरार

alpayuexpress

रेवतीपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


रेवतीपुर पुलिस का गुड वर्क!...स्कार्पियो में 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, वाहन चालक हुआ फरार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियां के कुशल मार्गदर्शन में वांछित/वारण्टी/लूट/शातिर तथा अवैध शराब तस्करी करने वाले अपराधियो की चेकिंग के दौरान क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर चार पहिया वाहन स्कार्पियो BR01 PG 2782 द्वारा शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई, जिसपर थानाध्यक्ष मय हमराह के उक्त वाहन का पीछा किया गया जो पकड़ी टूटी पुलिया के पास जाकर बायीं तरफ गड्ढे मे गिर गई तथा वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वाहन के करीब जाकर देखा गया तो गाड़ी मे कोई भी मौजूद नही था तथा वाहन की तलाशी ली गई तो उसमे 40 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब कुल 1920 पाउच(345.6ली) कीमत करीब 230,400 रुपये बरामद हुई । मौके पर बरामद अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन को दिनांक 16.01.2023 को कब्जा पुलिस मे लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 03/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया तथा अज्ञात अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी/ दबिश तलाश की जा रही है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page