लापरवाही पर कार्यवाही से शिक्षा विभाग में मचा हाड़कंप!...बीएसए हेमंत राव ने सभी 18 खंड शिक्षा अधिकारी का रोका वेतन
![](https://static.wixstatic.com/media/974b95_9e060beb735c43b2abe5fd6d414eb0c9~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_555,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/974b95_9e060beb735c43b2abe5fd6d414eb0c9~mv2.jpg)
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
बीएसए हेमंत राव ने सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से की अपील:-अगर अभिभावक दिए गए निर्देशों की अनदेखी करते है तो सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाएंगे
फरवरी शनिवार 8-2-2025
गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर बीएसए हेमंत राव ने जिला के 16 ब्लॉक के 18 खंड शिक्षा अधिकारियों समेत 10 हजार शिक्षकों व 5 हजार अनुदेशकों व शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया है। वेतन रोकने की जानकारी मिलते ही ग़ाज़ीपुर के शिक्षा विभाग में हाड़कंप मचा हुआ है। दरअसल कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी, गैर सरकारीस्कूलों में सभी बच्चों के ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी न बन पाने के कारण बीएसए हेमंत राव ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों की लापरवाही में सभी के वेतन पर बीएसए ने रोक लगाई है। इस दौरान बीएसए ने सभी को अल्टीमेटम दिया है कि एक सप्ताह के अंदर 90 फीसदी तके अपार आईडी जनरेट करने का निर्देश दिया है। कहा कि जबतक अपार आईडी पूर्ण नहीं होगा तबतक वेतन पर रोक लगी रहेगी। साथ ही गैर सरकारी स्कूलों को हिदायत दिया है कि गैर सरकारी स्कूलों द्वारा अपार आईडी एक सप्ताह में जनरेट नहीं कि गई तो उन स्कूलों की मान्यता रद्द करवाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
बता दें कि कक्षा 1 से 12 तक के जनपद में कुल 5418 विद्यालय गैर सरकारी और सरकारी विद्यालय शामिल है। जिसमें 701849 छात्र-छात्राएं इन रोल्ड है। इस दौरान बीएसए हेमंत राव ने सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से की अपील और कहा कि सभी अभिभावक अपने बाच्चो का अपार आईडी जनरेट करने के लिए सहमति पत्र स्कूलों को उपलब्ध करवाएं। अन्यथा अभिभावक दिए गए निर्देशों की अनदेखी करते है तो सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाएंगे।
Comments