top of page
Search
alpayuexpress

लोक आस्था व सूर्य उपासना के पर्व छठ पर श्रद्धालु माताएं रखीं हैं उपवास

लोक आस्था व सूर्य उपासना के पर्व छठ पर श्रद्धालु माताएं रखीं हैं उपवास


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर व्रती माताएं बहनें अपने संतान प्राप्ति परिवार के लिए लोक आस्था व‌ सुर्य उपासना के व्रत का संकल्प ली हैं वहीं अपने देश के सम्मान स्वाभिमान रक्षार्थ हेतू क्रिकेट विश्व कप में भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया से गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला होना है जिस पर भारत ही नहीं पूरे विश्व की‌ निगाहें लगी हुई हैं हार जीत तो खिलाड़ियों के खेल पर निर्भर करता है जब खेल हो रहा है तो इतना पक्का है कि किसी एक टीम को हारना या जितना है इसी क्रम में आपको बताते चले की गाजीपुर जनपद के ग्राम पंचायत यूसुफपुर (खडवा) में श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट धाम पर जहां वेसो नदी तट पर यूसुफपुर चौकड़ी चौरा खुटहन परसोतिया पथरा गांव की व्रती माताएं बहनें चार दिन तक के उपासना के पर्व पर घाटों पर भीड मेला का रूप ले लेता है जहां टंडा वीर बाबा मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट ने आवागमन रास्ता के साथ-साथ विजली पानी एम्बुलेंस व सभी तरह के मुकम्मल तैयारी पूर्ण कर ली है मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने अवगत की है।

15 views0 comments

Comments


bottom of page