top of page
Search
alpayuexpress

लोकसभा चुनाव!...समाजवादी पार्टी ने राम अचल राजभर को मैदान में उतारकर 2024 की सियासी बिसात बिछाई

लोकसभा चुनाव!...समाजवादी पार्टी ने राम अचल राजभर को मैदान में उतारकर 2024 की सियासी बिसात बिछाई


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर जंगीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर ओम प्रकाश राजभर का भाजपा से गठबंधन हो चुका है। अब समाजवादी पार्टी ने उनके काट के रूप में राम अचल राजभर को मैदान में उतारकर 2024 की सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। इसी को लेकर गाजीपुर की सभी विधानसभाओं में सेक्टर व बूथ प्रभारियों की समीक्षा बैठक का कार्यक्रम शुरू हो गया है।शुक्रवार को जंगीपुर

विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं की राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने मीटिंग ली। इस समीक्षा के माध्यम से 2024 की रणनीति को बनाने का प्रयास किया गया। जिससे 2024 में समाजवादी पार्टी को एक बड़ी सफलता मिल सके।इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि डबल इंजन की सरकार जो चल रही है, उसके एक इंजन को फेल करने के लिए हमें कार्य करना है। ओपी राजभर से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर 2024 के चुनाव में कुछ नहीं कर पाएंगे। आप लोग उनका नाम लेकर सिर्फ हाइलाइट कर रहे हैं। वह अगर अपने दल से स्वयं चुनाव लड़ लें तो पता चल जाएगा। मैंने सर्व समाज के साथ ही राजभर समाज को भी पार्टी से जोड़ने का काम किया हूं।उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव के लिए भाजपा के पास तमाम दल बल छल हैं, इसलिए कुछ करेंगे ही। लेकिन धरातल पर कहीं उनका कुछ अस्तित्व नहीं है। जनता डर के चलते किसी भी तरह का प्रदर्शन नहीं कर रही है कि कहीं उनके ऊपर मुकदमा या बुलडोजर चलाने की कार्रवाई न हो जाए।विपक्ष के गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखने

पर विपक्षी दलों द्वारा एतराज जताने के सवाल पर कहा कि 26 पार्टी के लोग बेंगलुरु में एकत्रित हुए और इसका नाम वहीं रखा गया है। इसका विरोध किसी अन्य को नहीं सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को है। 'इंडिया' में शामिल लोगों को ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को लगाकर तोड़ना चाहते हैं। अगर वह तोड़ लेंगे तो ईमानदार हो जाएंगे नहीं तो विपक्ष के सभी नेता भ्रष्ट हैं। इस मौके पर विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा कि आज यह समीक्षा बैठक सिर्फ विधानसभा का नहीं बल्कि आने वाले लोकसभा के चुनाव के लिए है हम एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए कमर कस लें क्योंकि यह सरकार बुलडोजर और मुकदमा का भय दिखाकर राजनीति करना चाहती आज के परिवेश में राजनीति करना बहुत ही कठिन कार्य हो गया है जरूरत है कि सत्ता में बैठे समाज की और देश की भविष्य को खतरे में डालने वालों को अब सत्ता से बेदखल किया जाए इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता का मजबूती से कार्य करना आवश्यक है इस मौके पर जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ,रविंद्र यादव ,जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव, पप्पू यादव ,गुड्डू यादव, गोपाल यादव, गुड्डू बारी ,मुरली यादव, लालू यादव सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page