top of page
Search
alpayuexpress

वाराणसी जोन की 28वीं अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का एसपी ने किया शुभारंभ

वाराणसी जोन की 28वीं अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का एसपी ने किया शुभारंभ


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस लाइन गाजीपुर में पुलिस विभाग का वाराणसी जोन की 28वीं अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी ,कुश्ती,भारोत्तोलन, बॉक्सिंग इत्यादि खेलों का आयोजन किया जाना है। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सिक्का उछालकर कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले महोदय द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया तथा उन्हें इसे खेल भावना के साथ खेलते हुए अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए सभी का उत्साहवर्धन किया गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की विभिन्न जनपदों सोनभद्र , मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, वाराणसी ,गाजीपुर,बलियां,मऊ, मिर्जापुर,चंदौली की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। शुभारंभ से पहले समस्त टीमों को खेल भावना से खेलने के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर ,क्षेत्राधिकारी नगर आदि उपस्थित रहे।


1 view0 comments

Commentaires


bottom of page