top of page
Search
alpayuexpress

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में!...जन चौपाल के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में!...जन चौपाल के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक।


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मंगलवार को विकासखंड बिरनो के ग्रामसभा कहोतरी में जन चौपाल के माध्यम से सम्पन्न हुई। जिसमें जन सामान्य को विकसित भारत के प्रति संकल्पबद्ध कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी सिंह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपनों को साकार करने का आह्वान किया। वहीं कृष्ण बिहारी सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत को विकसित बनाने की दिशा में ये संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के तहत पात्र होने पर पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं। सबकी सहभागिता से ही योजना सफल होगी। कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि भारत तभी विकसित बनेगा, जब हम सब विकसित होंगे।

वहीं पात्रता के दायरे में आने पर आप सभी इन योजनाओ का लाभ लें। इसके पश्चात ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर टीबी, एनीमिया आदि रोगों की निःशुल्क जांच, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत नया पंजीकरण, बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-केवाईसी, मेरा भारत स्वयंसेवक में नामांकन आदि के कार्य किए गए। साथ ही बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों की ई-केवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मनोज यादव , ग्राम प्रधान मेवा यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य, नथुनी राम अशोक कुमार समाजसेवी, ग्राम सेवक राजेश राम, भागन राम बिन्द लेखपाल ओमकार , श्रीवास्तव, बबलू कुमार,राम लखन राम ग्राम प्रधान दीदोहर, राम अवतार, प्रधानाचार्य जयराम राम सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page