top of page
Search
alpayuexpress

विजिलेंस एवं विभागीय टीम द्वारा मार्निंग रेड!...42 के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


विजिलेंस एवं विभागीय टीम द्वारा मार्निंग रेड!...42 के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। अधीक्षण अभियंता मोहन राकेश के निर्देशन में शुक्रवार को महाराजगंज उपकेंद्र से जुड़े कई क्षेत्रों में विजिलेंस एवं विभागीय टीम द्वारा मार्निंग रेड किया। इस दौरान बिजली चोरी करते हुए और बकाया में काटे गए कनेक्शन को बिना अनुमति के पुनः जोड़कर बिजली जलाते पाए जाने पर तीन दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। चेकिंग के दौरान पभोक्ताओं में अफरा-तफरी मची रही।

टीम ने महाराजगंज उपकेंद्र से जुड़े बबेड़ी, बुढ़नपुर में मार्निंग रेड किया। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शेखर सिंह ने बताया कि रेड के दौरान बबेड़ी में 9 लोगों को बिना कलेक्शन लिए हुए अवैध तरीके से विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया। जबकि 10 लोग मीटर बाईपास कर विद्युत का उपयोग करते हुए पाए गए। इसके साथ ही पूर्व में बकाया पर काटे गए कनेक्शन को बिना विभाग से अनुमति लिए पुनः जोड़कर बिजली का उपयोग करते हुए 9 लोगों को पकड़ा गया। जबकि बुढ़नपुर में 7 लोगों को मीटर बाईपास करते हुए विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया, वहीं 7 लोगों को मीटर बाईपास कर विद्युत उपभोग करते पाए गए। इन सभी लोगों के खिलाफ धारा 135 के तहत विजिलेंस थाना रौजा पर एफआईआर दर्ज कराया गया। सहायक अभियंता ने कहा कि चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। जो भी 10 हजार से ऊपर के बकाएदार है, वह तत्काल अपने बिल का भुगतान कर दें एवं जिसका कनेक्शन नहीं है, वे लोग तत्काल अपना कनेक्शन करा लें। अन्यथा चेकिंग के दौरान जो भी बिजली चोरी करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ एफआईआर के साथ ही अन्य विभागीय कार्यवाही की जाएगी। किसी भी हाल में बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा बड़े बकाएदार समय रहते भुगतान कर दें, नहीं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। चेकिंग टीम में विजिलेंस इंस्पेक्टर स्वदेश सिंह, विजिलेंस जेई पंकज चौहान, अवर अभियंता नीरज सोनी सहित पुलिसकर्मी शामिल रहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page