top of page
Search
alpayuexpress

वित्तीय साक्षरता एवम जागरूकता कार्यक्रम में!...महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लिया गया संकल्प

वित्तीय साक्षरता एवम जागरूकता कार्यक्रम में!...महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लिया गया संकल्प


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर बाजार स्थित स्मार्टपुर में बीसी सखी सहित महिलाओं को आर्थिक आधार पर मजबूत करने के लिए यूबीआई बैंक के तत्वाधान में बैंक के प्रबंधक अशोक यादव ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके चलते महिलाओं को समूह बनाकर ऋण उपलब्ध करा कर आर्थिक आधार पर मजबूत करने का कार्यक्रम चलाया जाता है। तथा महिलाओं को जागरुक करते हुए उन्होंने बताया कि आपके पैसे का फायदा नुकसान कहां हो रहा है इसका भी लेखा-जोखा रखें। सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना 10 वर्ष के नीचे के बच्चियों का खाता खोला जाता है जिसमें 15 वर्षों तक पैसा जमा करने के बाद 21 वर्ष पूरा होने चौगुना पैसे का भुगतान किया जाता है। जिससे बच्चियों की शादी पढ़ाई लिखाई में भी पैसा काम आती हैं। इसके अलावा बैंकों में तमाम बीमा का भी योजना संचालित है। इस मौके पर 25 लोगों का जीरो बैलेंस पर खाता खोला गया और शाखा पर चल रहा है फाइनेंस स्कीम, स्मॉल लोन, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के बारे में विस्तार पूर्वक भी लोगों को बताया गया। इस मौके पर रवि कुमार, सरोज कुमार, डिजिटल एंपावरमेंट फाऊंडेशन के प्रबंधक कालीचरण भारती, सुनीता देवी ,यासीन बेगम, रमाशंकर चौहान,इंदु देवी, वंदना श्रीवास्तव, पूजा राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

3 views0 comments

Kommentit


bottom of page