विशाल सिंह चंचल के 40 वें जन्मदिन पर अभिजीत सिंह समाजसेवी ने किया वृक्षारोपण
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद नगवा गांव निवासी अभिजीत सिंह ( समाजसेवी ) एवं शिव प्रताप सिंह उर्फ छोटू सिंह के नेतृत्व में आज दिन सोमवार को एम.एल.सी. विशाल सिंह "चंचल" के 40 वें जन्मदिन पर कटया लहंग स्थित दूजा राजनेत इंटर कॉलेज कटया में सैकड़ों बच्चों के साथ मिलकर केक काटते हुए वृक्षारोपण कर संदेश दिया और कहा कि हम सभी लोगों को अपने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ लगाकर उसको हरियाली करना चाहिए ।
जिसके लिए आने वाले समय में हम सभी लोगों को लाभ मिल सके । इस मौके पर अभिजीत सिंह , अनिल सिंह , गोलू सिंह , मृत्युंजय चौरसिया , सुरेंद्र चौहान , मनीष राजभर , जितेंद्र चौहान , राहुल यादव , रामविलास सिंह , बबलू सिंह , हिमांशु सिंह , संतलाल एवं इस विद्यालय की प्रबंधक सुनीता सिंह सहित सैकड़ों बच्चे एवं बच्चियां मौजूद रहे ।
Comments