top of page
Search
alpayuexpress

वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुवा ताईक्वांडो बेल्ट टेस्ट!...ताईक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट सम्पन्न

वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुवा ताईक्वांडो बेल्ट टेस्ट!...ताईक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट सम्पन्न


आशीष सोनकर पत्रकार


सैदपुर/गाजीपुर: छेत्र के बाशुपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में ताईक्वांडो खिलाड़ियों का कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट सम्पन्न हुवा । इस टेस्ट में मेजबान वेद इंटरनेशनल स्कूल बासुपुर के अतिरिक्त सनबीम वर्ल्ड स्कूल डहन के खिलाड़ियों को भी सम्लित किया गया था । गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित उक्त टेस्ट में कुल 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिन्हें कुल 4 भागों में बांट कर पंचिंग, किकिंग, टेगैग, स्ट्रेंथिंग, फ्लेक्सिबिलिटी, फिटनेश, ओरल इत्यादि का परीक्षण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह टेस्ट एसोसिएशन प्रत्येक 3 माह में आयोजित करती है, जिनमे ताईक्वांडो खिलाड़ियों को अपने बेल्ट ग्रेडिंग को प्रमोट करने का अवसर प्राप्त होता है । श्री सिंह ने बताया कि आगामी 26 से 28 मई को कानपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जिले से चयनित खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा जिसके लिए जल्द ही ट्रायल आयोजित होने वाले हैं ।

इस अवसर पर वेद इंटरनेशनल स्कूल के चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्रा, संतोष कुमार पांडेय, चंदन सिंह गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन की पर्यवेक्षक बुलंदी शर्मा वेद स्कूल के ताईक्वांडो कोच सत्यम श्रीवास्तव, बॉक्सिंग कोच जयहिन्द यादव, सनबीम वर्ल्ड स्कूल के कोच विशाल कुमार उपस्थित थें ।

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page