top of page
Search
alpayuexpress

शहीद 10 जवानों के नाम!...दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया बड़ा हमला

शहीद 10 जवानों के नाम!...दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया बड़ा हमला


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


रायपुर। बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं. बस्तर पुलिस आईजी सुंदरराज पी ने कहा, दंतेवाडा के अरनपुर थाना क्षेत्र पूर्व हिडमा के इलाके में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी के जवान नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर क्षेत्र पहुंचे थे. वहां से वापस लौटने के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से वाहन में सवार 10 डीआरजी जवान और एक चालक शहीद हुए हैं.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा, घटना स्थल पर सर्चिंग की जा रही है. घटना स्थल पर सीनियर अधिकारी पहुंच गए हैं. शहीद जवानों के शव को दंतेवाडा लाया जा रहा है. आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर भी नक्सलियों ने हमला किया था, जिस वाहन में जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप बैठीं थीं, उस वाहन पर गोलियां लगी थीं. विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत सदस्य समेत कांग्रेसी नेता गंगालूर गए हुए थे. यहां मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था. लौटते वक्त पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों ने चलते वाहनों पर फायरिंग की थी. हालांकि सभी सुरक्षित थे.

1 view0 comments

Comments


bottom of page