top of page
Search
alpayuexpress

शांतिभंग में चालान!...रविदास जी के मंदिर निर्माण में दो पक्षों में कहासुनी के चलते,निर्माणकर्ता समित

शांतिभंग में चालान!...रविदास जी के मंदिर निर्माण में दो पक्षों में कहासुनी के चलते,निर्माणकर्ता समिति सहित 14 लोगो का शांति भंग में हुआ चालान


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सोनहडा गांव में रविदास जी की 12बिस्वा भूमि में प्रतिमा स्थापित है। तथा कुछ दिन पूर्व संत रविदास अंबेडकर समिति के लोगों द्वारा मंदिर निर्माण कराई जा रही थी मंदिर की शटरिंग हो रही थी तभी विपक्ष द्वारा अपना ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण रुकवा दिया । दोनों पक्षों को पुलिस थाने पर बुलाकर घंटा पंचायत की लेकिन समझौता नहीं हो सका। जिसमें पुलिस ने समिति के 11 सदस्य पूर्व प्रधान बुझारत राम 50 वर्ष, राजेंद्र62 वर्ष,महेंद्र राम 50वर्ष,रामशरण राम 51वर्ष,तिलकू प्रसाद 43,रामचंद्र राम 52वर्ष,मुकेश राम28,हरिकेश 30,श्याम लाल राम 62,रमेश राम 40,अनिल राम 35, तथा विपक्ष के सहबीर 62वर्ष,चंदन 35,पिंटू राम 35वर्ष।का शांतिभंग में चालान किया।थाने के उपनिरीक्षक होरिल यादव ने बताया की रविदास मंदिर निर्माण को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी जिसमे शांतिभंग में चालान किया गया था।

25 views0 comments

Comments


bottom of page