शिक्षक अनिल यादव हत्याकांड का!...सप्ताह के अंदर नहीं हुआ खुलासा तो शिक्षक संघ करेगा आंदोलन,सौंपा पत्रक
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जुलाई गुरुवार 18-7-2024
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बहरियाबाद थानाक्षेत्र के बघाई गांव निवासी शिक्षक अनिल यादव उर्फ सुनील की हत्या के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ के सादात इकाई का प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को बहरियाबाद थाने पहुंचा और हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने के बाबत पत्रक सौंपा। इसके बाद चेतावनी दिया कि अगर एक सप्ताह के अंदर मामले का खुलासा नहीं हुआ तो शिक्षक संघ आंदोलन करने को विवश होगा। प्रतिनिधिमंडल के थाने पहुंचने पर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय क्षेत्र में मौजूद थे। जिस पर उनसे मोबाइल पर बात करके एसआई मोरध्वज दुबे को पत्रक सौंपा। इसके बाद मृत शिक्षक के परिवार से मिलकर ढाढस बंधाने के लिए प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर पहुंचे। वहां पूरे परिवार से संवेदना प्रकट की। ब्लॉक अध्यक्ष डॉ राजेश यादव ने मृतक के बड़े भाई भोला यादव से कहा कि शिक्षक संघ पूरे परिवार के साथ हर वक्त खड़ा है। इस मौके पर रणवीर यादव, सुनील यादव, यशवंत कुमार, सुधीर यादव, रामअवध यादव, अवनी कुमार, महेंद्र कुमार, मुकुल चौबे, परमेश यादव, संजय यादव, मनोज कन्नौजिया, रामदरश, अवधेश चौहान, बंथरा यादव आदि रहे।
Comments