top of page
Search
alpayuexpress

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस!...पत्नी के तहरीर पर दो नामजद एक अज्ञात

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस!...पत्नी के तहरीर पर दो नामजद एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस जांच में जुटी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 निवासी गौरी बांसफोर के दामाद राम लखन बासफोर उम्र 40 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी के तहरीर पर दो नामजद एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस जांच में जुटी हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने बताया की मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी

जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के बहतुरा गांव निवासी रामबृक्ष बासफोर का पुत्र राम लखन बासफोर (40) दो महीने से कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 मुहल्ला निवासी गौरीशंकर बॉसफोर के घर पत्नी समेत रह रहा था। परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम तीन लोग अपने साथ एक बाइक से सलामतपुर बाजार ले गए थे। रात को 8 बजे जब घर लौटा तो लड़खड़ाते हुए आया । देर रात अचानक तबीयत खराब होने के दौरान मुंह से झाग निकलता देख आनन-फानन में परिजन कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक राम लखन की पत्नी रीता ने दो नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पत्नी रीता ने बताया कि बहुतूरा गांव की तीन लोग बाइक से मेरे पति को देर शाम सलामतपुर बाजार ले गए थे। रात 8 बजे लड़खड़ाते हुए घर आए और चारपाई पर लेट गए।जब 11 बजे रात को नींद खुली तो देखा की उनके मुंह से झाग निकल रहा था ।मृतक राम लखन के मौत से पत्नी रीता और पिता राम वृक्ष सहित माता मालती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

2 views0 comments

Comments


bottom of page