top of page
Search
alpayuexpress

सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर!..चौपाल कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नारद राय ने पार्टी कार्यकर्त

सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर!..चौपाल कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नारद राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को किया सम्बोधित


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर रेवतीपुर गाँव में सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी की ओर से बीते मंगलवार की शाम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें प्रदेश के पूर्व मंत्री नारद राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले है,मगर किसी दूसरे के धर्म पर कुठाराघात नहीं करते ,कहा कि योगी व मोदी सरकार ने देश व प्रदेश को रसातल में पहुंचा दिया,कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।पूर्व मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सर्व समाज को हक दिलाने के लिए दिन रात खडी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से कमर कस लें,उन्होंने कहा कि सपा मुखिया के नेतृत्व में पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को‌ धूल चटाएगी। पूर्व मंत्री नारद राय ने बोलते हुए कहा कि सत्ताधारी भाजपा अपने लिए वादों को पूरा कर पाने में विफल रही है,मौजूद लोगों से कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए मुफ्त की रेवडियां बांटने का काम करेगी,उससे सभी को सतर्क रहते हुए सपा को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक मात्र उद्देश्य धर्म आधारित राजनीति के जरिए समाज को बांटना है,जबकि सपा ही एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग के समाज को जोडने का काम करती है।कहा कि सत्ताधारी भाजपा ने सरकार में युवा नौकरी के लिए भटक रहे जबकि किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है,उन्होंने कहा कि व्यापारी व जनमामस बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सुरक्षा के लिए चिंतित है,जबकि सडकें गड्ढों से भरी पडी है।इसके उपरांत पूर्व मंत्री रेवतीपुर स्थित भगवती मन्दिर में समर्थकों समेत पहुंच माथा टेक खुद व पार्टी के मजबूती के लिए प्रार्थना किया ।इस अवसर पर विनोद राय,पिंटू राय,कन्हैया यादव,पारस नाथ पाठक,राकेश यादव,पंकज यादव,बंशीधर यादव सोहांव ब्लाक प्रमुख, संजय उपाध्याय पूर्व चेयरमैन बलियां,प्रेम शंकर चतुर्वेदी, जयप्रकाश सिंह, बिट्टू जावेद ,महेश आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।अध्यक्षता कन्हैया यादव जबकि संचालन पप्पू उपाध्याय ने किया ।

2 views0 comments

Comments


bottom of page