top of page
Search
alpayuexpress

सहायक आयुक्त उद्योग हथकरघा एवं वस्तोद्योग मऊ द्वारा पत्र प्रेषित कैम्प के माध्यम से कार्यक्रम का हुआ

सहायक आयुक्त उद्योग हथकरघा एवं वस्तोद्योग मऊ द्वारा पत्र प्रेषित कैम्प के माध्यम से कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- सहायक आयुक्त उद्योग हथकरघा एवं वस्तोद्योग मऊ द्वारा पत्र प्रेषित कर बताया है कि शासन द्वारा स्वीकृत नवीन योजनाओं का प्रचार-प्रसार दिनांक 16 मई, 2023 से 31 मई, 2023 तक एक अभियान चलाकर प्रचार प्रसार किया जाना है। जिसके परिपेक्ष्य में योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना, मुख्यमंत्री हैण्डलूम एवं पावरलूम उद्योग का विकास योजना, झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम (एस0सी0पी0)योजना, अटल, बिहारी बाजपेयी पावरमूल बुनकर विद्युत सब्सिडी योजना, संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना, हथकरघा आरक्षण अधिनियम, जियो टैगिंग एवं उ0प्र0 वस्त्र एवं गारमेन्ट पालिसी 2022 की बुनकरों के मध्य प्रचार-प्रसार करने हेतु 30.05.2023 को बहादुरगंज गाजीपुर में कैम्प के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारम्भ समय सुबह 10 बजे से साय 05 बजे तक रहेगा। उपस्थित कर्मचारी फिरोज बद्र अन्सारी व निरी0, मनीष सिंह औद्योगिक पर्यवेक्षक, सुजीत सिंह औद्योगिक पर्यवेक्षक रहेगे। जनपद के सभी बुनकरों से अपील किया जाता है कि दिनांक 30 मई, 2023 को बहादुरगंज में उपस्थित होकर सरकारी की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्राप्त सकते है। उन्होने बताया कि कैम्पों के अतिरिक्त हथकरघा कार्यालय निजामुद्दीनपुरा, मऊ में सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। जहॉ से योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

1 view0 comments

Comments


bottom of page