top of page
Search
alpayuexpress

साज़िश हुई नाकाम!.."संदीप स्वीट हाउस" की मिठाई है बेमिसाल,नहीं कर पाओगे बदनाम,झूठी खबरों पर ना करें विश्वास

साज़िश हुई नाकाम!.."संदीप स्वीट हाउस" की मिठाई है बेमिसाल,नहीं कर पाओगे बदनाम,झूठी खबरों पर ना करें विश्वास


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


अगस्त शनिवार 10-8-2024

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्रतिष्ठित और सम्मानित व्यापारियों को बदनाम करने का कारनामा कुछ तथाकथित लोगों द्वारा किया जा रहा है।समस्याएं तो क्षेत्र में बहुत है बरसात के मौसम में टूटी फूटी सड़क,क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती सहित कई अन्य समस्याएं हैं। लेकिन उन सबके ऊपर ध्यान आकर्षित न कर के तथाकथित लोग अपने व्यक्तिगत आर्थिक लाभ के लिए किसी प्रतिष्ठित व्यापारी को बदनाम करने का काम कर रहे हैं यह कहां तक उचित है।

आइए अब बताते हैं क्या है पूरा मामला:- हंसराजपुर बाजार में काफी वर्षों से प्रसिद्ध संदीप स्वीट हाउस को बदनाम करने के लिए इस कदर लोग परेशान हैं, की खबरों के माध्यम से एक प्रतिष्ठित और सम्मानित व्यक्ति को तथा उसके प्रतिष्ठान "संदीप स्वीट हाउस" को बदनाम करने का नाकाम प्रयास कुछ तथाकथित लोगों द्वारा किया जा रहा है। अगर देखा जाए तो, "जिसका नाम होता है उसी को लोग बदनाम करते हैं"खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा त्योहारों के मौसम में लगातार अभियान चलाकर खाद्य तथा पेय पदार्थ की जांच की जाती है और सैंपल भी लिया जाता है।  लेकिन जांच में कुछ सैंपल सही पाए जाते हैं और कुछ गलत पाए जाते हैं, इसका मतलब यह नहीं है की हर दुकानदार अपने दुकान में खाद्य पदार्थ मिलावटी रखता हो ,खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा समय-समय पर प्रतिष्ठानों का अभियान चलाकर जांच की जाती है। लेकर इसी अभियान का आड़ लेकर कुछ तथाकथित लोग बाजार के दुकानदारों की गलत खबर चलाकर अपना निशाना बनाते हैं। अगर देखा जाए तो जिले में कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। कुछ तथाकथित पत्रकारों के द्वारा किसी को भी बदनाम करने का एक ट्रेंड चला दिया गया है। अभी हाल ही में कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा नंन्दगंज स्थित एक अस्पताल को निशाना बनाकर बदनाम करने के लिए टोटो करके गांव के लोगों को अस्पताल पर लाया गया और धरना प्रदर्शन सहित कई अन्य समस्याएं अस्पताल के सामने उत्पन्न कर अस्पताल को बदनाम किया गया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करने पर अस्पताल संचालक सही पाया गया और तथाकथित लोगों का षड्यंत्र सफल नहीं हो पाया। अब हंसराजपुर स्थित नामी गिरामी संदीप स्वीट हाउस को कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा बदनाम करने की साज़िश कि जा रहा है। वहीं इस प्रतिष्ठित संदीप स्वीट हाउस मिष्ठान से क्षेत्रीय लोगों को कोई दिक्कत नहीं है।  संदीप स्वीट हाउस द्वारा त्योहारों के मौसम में ग्राहकों को विशेष छूट दी जाती है तथा खाद्य पदार्थ को अच्छे क्वालिटी के खोए से बनाकर ग्राहकों को संतुष्ट किया जाता है। लेकिन कुछ तथाकथित पत्रकार चंद पैसों के लिए संदीप स्वीट्स हाउस को बदनाम कर रहे हैं। वहीं संदीप स्वीट हाउस के प्रोपराइटर का कहना है कि मेरे द्वारा कई वर्षों से जनता की सेवा किया जा रहा है,और हमारे द्वारा बनाई गई मिठाई उच्च कोटि खोए से बनाई जाती है और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है अब देखना है कि यह खबर पढ़ के तथाकथित लोगों पर क्या असर पड़ता है "याद रहे भाई चाल आपकी नहीं होगी कामयाब,सच का पलड़ा हमेशा भारी रहता है।"

31 views0 comments

Comentários


bottom of page