top of page
Search

साहब! हमको बचा लीजिए जान अब चली जाएगी!...करंडा के ढे़लवा गांव के गौशाला में दो गोवंश मरने की कगार पर

alpayuexpress

साहब! हमको बचा लीजिए जान अब चली जाएगी!...करंडा के ढे़लवा गांव के गौशाला में दो गोवंश मरने की कगार पर


अमित उपाध्याय पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्रदेश सरकार गोवंशो के संरक्षण के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है, लेकिन जिनको ये जिम्मेदारी दी गई है उनके लचर रवैये के कारण सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है।

करंडा विकास खंड अंतर्गत ढ़े़लवा में दो गोवंश की स्थिति बहुत खराब है, गोवंश मरने की कगार पर है लेकिन इस जिम्मेदार अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।

भूख व बीमारी से बीमार गोवंशो का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी तेजी से प्रसारित हो रहा है उसी वीडियो को कुछ लोग डीएम,सीएम व डिप्टी सीएम को टैग करके ट्विटर पर ट्विट कर रहे हैं।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव के सीयूजी नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

चार से पांच बार फोन करने पर बीडीओ ने फोन उठाकर मामले को संज्ञान में लिया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page