सीआरपीएफ जवान का हृदयगति रूकने से हुआ निधन!...पार्थिव शरीर के गांव में आने के बाद मचा हर तरफ चीख पुकार
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थानाक्षेत्र के भद्रसेन गांव निवासी सीआरपीएफ जवान का ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से निधन हो गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को निधन के बाद आज शनिवार को ही उनका पार्थिव शरीर आया। पार्थिव शरीर के गांव में आने के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गयी। ग्रामीण मर्माहत हो गए और परिजनों में कोहराम मच गया। भद्रसेन निवासी उमाकांत यादव 50 पुत्र स्व राजकुमार यादव सीआरपीएफ में थे और जम्मू में ड्यूटी पर तैनात थे। इस बीच शुक्रवार को अचानक सीने में दर्द हुआ और हर्ट अटैक से उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर आज गांव आया तो हर तरफ उमाकांत अमर रहें, भारत माता की जय के नारे लगने लगे। युवा तिरंगा लेकर चल रहे थे। घर पर अंतिम दर्शन के बाद शव को लेकर जौहरगंज के श्मशान घाट पर लाया गया, जहां पूरे रास्ते युवा तिरंगा लहराते व नारा लगाते हुए चल रहे थे। श्मशान घाट पर विंग की टुकड़ी ने उनके पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी। इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। वो पत्नी सहित दो पुत्र छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
Commentaires