top of page
Search
alpayuexpress

सुबह शाम पूजा करने डर -डर के आते हैं। तार लटकने से वहां के दुकानदार भी परेशान।

नंदगंज/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


सुबह शाम पूजा करने डर -डर के आते हैं। तार लटकने से वहां के दुकानदार भी परेशान।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। नंदगंज मार्केट के संकट मोचन मंदिर के सामने जाने वाली गली के पास बिजली विभाग का तार लटक रहा है। उसे बनाने वाला कोई भी नहीं है। मालूम हो कि इस कालोनी मे लग भग 20 घर है। लोग रोज सुबह शाम पूजा करने डर -डर के आते हैं। तार लटकने से वहां के दुकानदार भी परेशान है। कभी चिड़िया तो कभी बंदर भी खुले लटके हुए तार से सट जाने से शार्ट सर्किट होता है। उसी कालोनी में ब्यूटी पार्लर भी होने की वजह से औरतें और लड़कियां भी आती जाती रहती है और बच्चे स्कूल भी जाते हैं। इस कारण और भी परेशानी हो रही हैं।ज्ञात हो कि आए दिन शार्ट सर्किट होता है। लोगो ने बताया कि प्राइवेट लाइन से हम लोग बनवाते हैं। आस पास के नागरिक ,दुकानदार व कालोनी में रहने वाली महिलाये -लड़कियों ने बिजली विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल तार सही कराने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से की है।

0 views0 comments

Comments


bottom of page