सेल्समैन की गोली मारकर हुई हत्या का!...स्वाट,सर्विलांस टीम सहित गहमर पुलिस ने किया खुलासा
⭕पुलिस ने हत्या में सम्मिलित 2 अभियुक्त को एक तमंचा व 2 जिंदा कारतूस सहित मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार
सुभाष कुमार पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां पिछले सप्ताह का गहमर थाना क्षेत्र के भतौरा में सेल्समैन को गोली मारकर लूटने वाले लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । जहां स्वाट/सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गहमर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के सूचना पर टीबी रोड स्थित में 2 अभियुक्त जिसमें शैलेन्द्र सिंह यादव पुत्र सुरेन्द्र सिंह यादव उम्र (29 वर्ष) निवासी ग्राम सोनपा थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार एवं सुनील सिंह यादव पुत्र रमेश सिंह यादव उम्र (23 वर्ष) निवासी ग्राम पलिया पोस्ट , डेहरी थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल BR24AH 8138 हीरो सुपर स्पलेंडर सहित 40 हजार रुपए व मृतक के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
Comments