top of page
Search
alpayuexpress

स्व. नगीना यादव (पूर्व प्रधान) की द्वितीय पुण्यतिथि पर दिग्गजों का लगा जमावड़ा।

स्व. नगीना यादव (पूर्व प्रधान) की द्वितीय पुण्यतिथि पर दिग्गजों का लगा जमावड़ा।


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


डिसेंबर मंगलवार 31-12-2024

गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां बसवारी गांव में आज दिन रविवार को (पूर्व प्रधान) स्वर्गीय नगीना यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था । जिसमें मुख्य अतिथि सांसद सनातन पांडेय बलिया के प्रतिनिधि व पुत्र रामेश्वर पांडे द्वारा पूर्व प्रधान के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए , गरीब , असहाय , विकलांग , मजजूर , विधवा 201 जरूरत मंद व्यक्तियों को कंबल वितरण किया गया । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव ने पूर्व प्रधान को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए , उनकी विचार पर प्रकाश डालते हुए , बताया कि स्वर्गीय नगीना यादव एक सामाजिक व्यक्ति के साथ- साथ कुशल व्यवहार के धनवान व्यक्ति रहे । जो किसी भी असहाय , गरीब लोगों का हमेशा सहयोग करते रहते थे । व एक दूसरे को नि: स्वार्थ भाव सेवा करते थे । इस मौके पर (पूर्व ब्लाक प्रमुख) विजय यादव , (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) रामनारायण यादव , (जिला पंचायत सदस्य) शशि प्रकाश सिंह , (ग्राम प्रधान) धर्मेंद्र कुमार , वीरेंद्र यादव , अजय खरवार (प्रतिनिधि) , (प्रधान प्रतिनिधि) शिवलाल यादव , वकील राम (प्रधान प्रतिनिधि) , राजू यादव , इत्यादि लोग मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान कालिंदी देवी एवं प्रतिनिधि कमलेश यादव ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।

5 views0 comments

Comments


bottom of page