स्वच्छता अभियान!...ऊं साई दुर्गा मंदिर लहुरी काशी गाजीपुर में सीआईएसएफ के जवानों ने की साफ सफाई
सुभाष कुमार पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां एक अक्टूबर रविवार को स्वच्छता दिवस के अवसर पर ऊं साई दुर्गा मंदिर लहुरी काशी गाजीपुर में सीआईएसएफ के जवानों ने साफ सफाई कर लोगों को किया जागरूक । तत्पश्चात वही जनपद में यूनियन बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा रेलवे स्टेशन सहित दुर्गा मंदिर पर भी साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया । तथा कहा कि आप सभी लोग भी प्रत्येक दिन अपना समय में से कुछ समय निकाल कर साफ़ सफाई कर जरूर सहयोग करें ।
Kommentare