top of page
Search
alpayuexpress

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत!...मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने मतदाताओं को किया जागरूक

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत!...मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने मतदाताओं को किया जागरूक


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु जन-जन तक एक-एक व्यक्ति को एक जून, 2024 को घर से बाहर निकलकर अपने पूरी इमानदारी से अपने मतदान का प्रयोग करेगे चाहे वो 80 वर्ष से उपर के व्यक्ति हो या दिब्यांग हो व 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हो की दशा में व्यक्ति मतदान का प्रयोग करेंगे।

इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन मे चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों/महाविद्यालयों के तहत जिला स्वीप को-आर्डिनेटर के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नित्य कार्यक्रम, नाटक नुक्कड, चित्रकला एवं कलश के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर लगातार जागरूक किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सैदपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग, राजकीय हाईस्कूल बयेपुर देवकली मे छात्राओं द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

4 views0 comments

留言


bottom of page