top of page
Search

हड़ताल हुई स्थगित!...19 नवम्बर को होने वाली बैंक कर्मचारियों की अखिल भारतीय हड़ताल स्थगित

alpayuexpress

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


हड़ताल हुई स्थगित!...19 नवम्बर को होने वाली बैंक कर्मचारियों की अखिल भारतीय हड़ताल स्थगित


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन, विभिन्न बैंकों के प्रबंधनों तथा वित्तीय सेवा विभाग होने वाले हड़ताल के मुद्दों पर एक वार्ता हुयी, जिसमें सभी मुद्दों पर एक सहमती बनी है और 19 नवंबर को होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गयी। ज्ञातव्य हो इससे पूर्व अपराह्न 4 बजे वार्ता हुयी थी जो अनिर्णीत रही थी और 19 नवंबर को हड़ताल होना सुनिश्चित हुआ। लेकिन इंडियन बैंक एसोसिएशन के पहल की। जिससे सभी पक्षों के बीच एक सहमती बनी और 19 नवंबर को होने वाली हड़ताल को स्थिगित कर दिया गया है। जनपद के पंजाब नैशनल बैंक के कर्मचारियों द्वारा पंजाब नैशनल बैक के मुख्य शाखा विशेश्वगंज पर होने वाले धरना/प्रदर्शन को भी स्थगित कर दिया गया है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page