हत्या होने से पहले!..पीड़ित राजेश चौबे ने लगाई थाने सहित गाज़ीपुर "एसपी डॉ• ईरज राजा" से जान माल की सुरक्षा की गुहार
अमित उपाध्याय पत्रकार यूपी हेड
⭕शिवपूजन बाबा आश्रम के सचिव राजेश चौबे की हत्या कराने का षड्यंत्र,गाज़ीपुर पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान?
अक्टूबर शुक्रवार 4-10-2024
गाजीपुर:-ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर करंडा क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित आस्था का केंद्र त्रिकालदर्शी अंतर्यामी शिवपूजन बाबा आश्रम के सचिव राजेश चौबे की हत्या की प्लानिंग की जा रही है।
राजेश चौबे ने करंडा थाने समेत एसपी से शिकायत कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। दरअसल हुआ कुछ यूं था कि बीते तीन अक्टूबर
अचानक सैकड़ों से अधिक लोग लाठी डंडा लेकर सचिव राजेश चौबे पर कहर बनकर टूटने ही वाले थे कि चौकी इंचार्ज समेत कई थानों की फोर्स धमक गई। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो भोले भाले ग्रामीण कुछ लोगों के बहकावे में आकर प्रदर्शन कर रहे थे। दिव्य लोक आश्रम के सचिव राजेश चौबे ने प्रेस वार्ता में बताया कि नवरात्र के पहला दिन अपने शहर स्थित आवास से शिवपूजन बाबा आश्रम पर कलश स्थापना करने के लिए पहुंचा तभी एक सोची समझी साज़िश के तहत कुछ लोग लाठी डंडे लेकर हमला करने के लिए आमादा हो गये तभी दर्शन करने आये भक्तों ने किसी तरह बीच बचाव किया। उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से इंनोवा गाड़ी से चोरी हो रही थी तभी पिछले रविवार को दीनापुर निवासी हिमांशु नाम का युवक पकड़ा गया, पुलिस पुछताछ में हिमांशु ने दीपक नाम का एक युवक को बताया। फिर दोनों ने कहा कि इस चोरी में आश्रम के इंदल नाम का युवक भी शामिल हैं। फिर गांव के मानिंद लोगों के मध्यस्तता से सुलह समझौता हुआ। फिर कुछ लोगों द्वारा पूरे प्लानिंग और साजिश के तहत यह भ्रम फैलाते हुए कहा गया कि ठाकुर बिरादरी के लड़के को राजेश चौबे ने छोड़ दिया और बिंद बिरादरी के लड़का को राजेश चौबे ने मुकदमा कराकर जेल भेजवा दिया। उन्होंने बताया कि पूरे षड्यंत्र के तहत कुछ लोगों द्वारा मेरे छवि को धूमिल करने का काम किया गया हैं, कुछ लोगों द्वारा पिछले कई वर्षों से मेरी हत्या कराने की षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा तहरीर दिया गया है और शासन प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर पूरे मामले की जांच हुई तो कई लोगों के चेहरे बेनकाब हो जाएगा।
Opmerkingen