top of page
Search
alpayuexpress

हरहाल में नहीं हटेगी पतालगंगा सब्जी मंडी!...देश की स्मृद्धि एवं का आधार किसान ही है:- सांसद बीरेंद्

हरहाल में नहीं हटेगी पतालगंगा सब्जी मंडी!...देश की स्मृद्धि एवं का आधार किसान ही है:- सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:-जब तक देश का अन्नदाता किसान स्मृद्ध नहीं होंगे तब तक देश समृद्ध एवं गौरवशाली तथा आत्मनिर्भर नहीं हो सकता है । देश की स्मृद्धि एवं का आधार किसान ही है। उक्त बातें बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भांवरकोल क्षेत्र के पातालगंगा सब्जी मंडी में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह इलाका शुरू से ही देश का सर्वाधिक उत्पादन का क्षेत्र रहा है। किसानों को उनके उत्पादन का लाभकारी मूल्य मिले यह मुद्दा मैंने संसद में उठाया था और इसे पुनः उठाऊंगा। उन्होंने आज किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पतालगंगा सब्जी मंडी की स्थापना के लिए जिला प्रशासन से बात हो चुकी है। अब किसी भी सूरत में यह सब्जी मंडी यहां से नहीं हटेगी। जो इसको हटाने का प्रयास करेगा वह खुद ही यहां से हट जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के किसानों की मांग पर पतालगंगा से गंगा से अवथहीं मार्ग तक इस सड़क की चौड़ीकरण और पटरी का निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों को भरोसा दिया कि किसने की स्मृद्धि का रास्ता इसी पतालगंगा मंडी से ही खुलेगा। उन्होंने कहा कि जो भी किसानों की मांग है सभी वाजिब है। मैं भरोसा दिलाता हूं क्योंकि सभी मांगे पूरी होग उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान किसान उत्पादन बढ़ाकर देश की आर्थिक दशा सुधारने में बड़ा काम किया। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गंगा किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में प्राकृतिक खेती के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है और उनके उत्पादन की खरीद के लिए तीन खरीद केंद्र की व्यवस्था कर किसानों को लाभकारी मूल्य दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मंडी से पांच करोड़ प़तिबर्ष सब्जी मंडी टैक्स लेती है। सुबिधा के नाम पर एक हैंडपंप भी मुहैया आज तक नहीं करा सकी है। यहां प़काश की नाम मात्र की ब्यवस्था नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से बात कर इस मंडी के निर्माण के लिए शीघ्र जमीन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए इस मंडी के संचालकों एवं किसानों के साथ जिलास्तर के अधिकारियों से शीघ्र समन्वयन बनाकर कार्य किया जाएगा। ब्यापारियो एवं किसानों ने सांसद को अंगबस्त़म देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीडीओ रामकृपाल यादव,भाजपा नेता बीरेन्द़ राय, ब्लाक प्रमुख अवधेश राय, आनंन्द राय मुन्ना, मनोज राय, जिला पंचायत प़तिनिधी अनिल राय मुन्ना,दुर्गा राय, दिनेश बर्मा,शेख अब्दुल्लाह,अजय राय, राजेश राय बागी, रबीन्द्र राय,शशांक राय, आदि ने बिचार ब्यक्त किया। अध्यक्षता सदानंद राय एवं संचालन बिनोद राय ने किया। अन्त में कार्यक्रम के संयोजक शेख अब्दुल्लाह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

3 views0 comments

コメント


bottom of page